हरिद्वार / सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महन्त शुभम गिरी ने विकास कार्यो को लेकर हरिद्वार सांसद पर साधा निशाना आपको बतादे की समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार के सांसद व् पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक हरिद्वार में क्या विकास किया है ।
उन्होंने कहा की आज तक उनका कोई भी विकास कार्य हरिद्वार में धरातल पर नहीं दिखाई दिया, सिर्फ हवाई फायर साबित हुए हें। उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड में 13 विधानसभाये पड़ती है, 13 की 13 विधानसभा क्षेत्र में सभी विकास कार्य आधे व् अधूरे पड़े है । उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक निशंक हरिद्वार के सांसद रहे हें, फिर बाद में वो केंद्रीय मंत्री रहे । लेकिन उन्होंने आज तक एक भी कार्य हरिद्वार के लिए नहीं किए और 2 बार सांसद बने लेकिन हरिद्वार में कोई सी भी सांसद निधि का प्रयोग नहीं किया गया । हरिद्वार में फूल मंडी आज तक नहीं बन सकी ।
उन्होंने कहा की आज हरिद्वार के प्राइमरी स्कूल की हालत अति दयनीय स्थिति में हें, जिसे सुधारने की अति अवश्यकता हें। महन्त शुभम गिरी ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा की में अपील करता हूँ की कि निशंक अपने प्रतिनिधियों द्वारा हरिद्वार की जनता की समस्या सुने और हरिद्वार का विकास कैसे हो पर विचार करे । केंद्र से कोई योजना हरिद्वार के विकास और जनता की भलाई के लिए लागु करवाए।
हरिद्वार में नमामि गंगा योजना के तहत मां गंगा की स्व्चता और निर्मलता के लिए प्रयास करे। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार के प्रति आस्था धूमिल न हो। हरिद्वार में कूड़ा निस्तारण की समस्या दूर हो। उन्होंने कहा की 2022 में हरिद्वार की जनता और उत्तराखंड की जनता सरकार जो भी चुने की लेकिन समाजवादी पार्टी के बिना उत्तराखंड में कोई भी सरकार नहीं बनेगी।इस बार समाज वादी पार्टी उत्तराखण्ड में अपना बर्चस्व बनाकर रुके हुए विकास कार्यो को गति देकर जनता को रहत देने का काम करेगी।