(विकास गर्ग)
रायवाला। थाना रायवाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लागातार की जा रही कार्यवाही में 01 किलो, 360 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी में 01 अभियुक्त को मय वाहन स्कूटी बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया।

जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु टीमों का गठित किया गया है।गठित पुलिस टीमों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेश/ निर्देशों के पालन में एवं थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों* के पालन में गठित पुलिस द्वारा दिनांक 21.12.2021 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत हाथी गली तिराहे पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी समय 16.25 PM बजे चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी जूपिटर सवार एक व्यक्ति आता दिखायी दिया। जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लिया गया। वाहन स्कूटी जूपीटर को किनारे लगाकर वाहन में बैठे व्यक्ति को नीचे उतारा गया। तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्दा S/O कश्मीरा नाथ नि0 आनन्द उत्सव आश्रम हरिपुरकलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष बताया।

उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुयी किन्तु जब उक्त व्यक्ति के वाहन जुपिटर की तलाशी ली गयी तो वाहन की डिक्की से 01 किलो, 360 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति से अधिक मात्रा में गांजा रखने का लाइसेंस पूछा तो नहीं दिखा पाया। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध गांजा बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर क्रमशः मु0अ0सं0-197/21 धारा-8/20/60 NDPS ACT बनाम गोविन्दा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो गांजा आपने हमसे बरामद किया है वह गांजा मैं खड़खड़ी हरिद्वार से कम पैसों में लेकर आया हूं तथा इसे में ऋषिकेश/लक्ष्मण/ आदि स्थानों में बाहरी सैलानियों को ऊंचे दामों पर विक्रय करता हूं।

error: Content is protected !!