हरिद्वार /मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने क्षेत्र के सभी चौकीदारो की बैठक आयोजित की, जिसमे चौकीदारों को गांव में असमाजिक गतिविधियों में लिप्त शरारती तत्व पर नजर रखकर पुलिस को सूचना दिए जाने व आपराधिक घटनाओं पर भी नजर रखे जाने के आदेश दिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशाशन अलर्ट हो चुका है। एतिहातन तौर पर पुलिस ग्रामीण क्षेत्रो में खास नजर गड़ाए हुए है। ताकि विधानसभा चुनावों में किसी तरह की परेशान न हो सके।

खासकर गांव में तैनात चौकीदारों को गांव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया गया जिससे होने वाली बड़ी आपराधिक घटना को रोका जा सके। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि खासकर गांव में तैनात चौकीदार पुलिस की तीसरी आंख की तरह काम करते है। गांव में होने वाली घटनाओं के उजागर में चौकीदार की भूमिका भी अहम होती है। गांव का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्व की जानकारी सही समय पर पुलिस को मिल सके। ओर समय रहते घटनाओ को रोका जा सके।

error: Content is protected !!