थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक- 18.12.2021 को भगवानपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी वाद संख्या-612/2020 धारा 138 NIACT से संबंधित वारंटी अभियुक्त मोहसीन पुत्र ईखलाख निवासी ग्राम सिरचदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके मसकन ग्राम सिर चंडी भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया वारंटी अभिo को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी:-

मोहसीन पुत्र ईखलाख निवासी ग्राम सिरचदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार वाद संख्या- 612/2020 धारा 138 NIACT

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 आशीष शर्मा
2- का0 संजय पुरी

error: Content is protected !!