हरिद्वार में विरोध के स्वर गूंजने लगे हें। स्थानीय नागरिको में भाजपा विधायक के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा हें ।आपको बतादे की रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान का अपने विधानसभा क्षेत्र में ही विरोध हो रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में राजा गार्डन कालोनी और आसपास के कॉलोनी वासियों ने मिलकर आदेश चौहान के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की हे । सिर्फ यही नहीं विरोध करने वालों में भाजपा समर्थक लोग भी शामिल हुए ।
लोगों का कहना है कि विधायक आदेश चौहान लंबे समय से क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसलिए इस बार पार्टी को कोई नया चेहरा क्षेत्र में लाना चाहिए। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि अगर भाजपा फिर से आदेश चौहान को टिकट देती है तो पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय जनता के आक्रोश को देखते हुए स्थिति साफ़ नजर आ रही हें की कही न कही रानीपुर विधान सभा के इस क्षेत्र में भाजपा दोराहे पर आकार खड़ी हें। जहाँ हार और जित जनता के निर्णय परनिर्भर हें ।