रुड़की। स्क्रेप कारोबारी से लाखो की ठगी ,पीड़ित ने थाना कलियर में गुहार लगाई गई ,हें आपको बतादे की  शातिर ठगों ने साजिश के तहत एक स्क्रेप का काम करने वाले  को अपना शिकार बना लिया। शातिर ठग स्क्रेप कारोबारी  को एक लाख 70 हजार का चूना लगा गए। स्क्रेप कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कलियर पुलिस को कामिल द्वारा सौंपी गई तहरीर में बताया कि वह दरगाह अब्दाल साहब के साथ पास स्क्रैप की दुकान चलाता है।

स्क्रेप कारोबारी बताया कि 27 नवंबर को राहुल वर्मा नाम का एक युवक उसके पास आया और उसने कहा कि वह कंप्यूटर पार्ट्स भेजना चाहता है।सैंपल के तौर पर उसने दो पीस कामिल को दिए। वहीं इस माल का सौदा एक अन्य व्यक्ति ने आकर 425 रुपये प्रति पीस में आकर किया और अपना मोबाईल नम्बर देकर गया। उस सौदे के आधार पर स्क्रेप कारोबारी कामिल ने राहुल से एक लाख 70 हजार रुपए को माल खरीद लिया।

वहीं माल खरीदने का सौदा करके गए व्यक्ति को फोन कियातो उधर से उसने कहा कि दोनों लोगों ने मिलकर उंसके साथ ठगी की है कामिल के अनुसार माल खरीदने वाले व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!