मनोज कश्यप (हरिद्वार)
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र जटवाड़ा पुल पर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया वह गिरफ्तारी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम कुरैशी की अध्यक्षता में ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर वसीम रिजवी के द्वारा कुरान शरीफ के 26 अयात को सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाला, दंगा फसाद कराने वाला करार देते हुए खत्म करने की बात कही गई। साथ ही मुस्लिम संप्रदाय के लोगों का यह भी आरोप है कि वसीम रिजवी के द्वारा नबी की शान में भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। जिसकी मुस्लिम समाज घोर निंदा करते हैं, और वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर हजारों की संख्या में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों द्वारा वसीम रिजवी के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी कर सख्त सजा दिए जाने की मांग की गई है।
