हरिद्वार / उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भेल क्षेत्र में आयोजित छठ पूजा महापर्व के अवसर पर बधाई देने के लिए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने छठ पूजा पर्व के लिए सभी को बधाई दी और कामना की छठ मैया सब पर कृपा करें और सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में छठ पूजा पर्व को मनाने वाले स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

छठ पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारधाम के गर्भ गृह के प्रधानमंत्री के प्रसारण पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार जब परंपरा टूट जाती है तो उस पर वाद विवाद बढ़ते चले जाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गर्भ ग्रह से प्रसारण किए जाने के संबंध में उन्हें शायद किसी ने बताया नहीं होगा अगर उन्हें बताया होता तो शायद वह नियमों को ना तोड़ दे यह हमें पूरा विश्वास है उन्होंने कहा कि गर्भ ग्रह के प्रसारण पर ज्यादा वाद विवाद नहीं बढ़ाना चाहिए क्योंकि इसके लिए केदार धाम के पुरोहित खुद सवाल जवाब करेंगे कि आखिर इस परंपरा में सेंध कैसे लगी इस विषय को लेकर संत समाज और पुरोहित समाज अपनी आवाज उठानी चाहिए और जवाब तलब करना चाहिए।

error: Content is protected !!