हरिद्वार / महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों पर कोतवाली रानीपुर में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट सिक्योरिटी कंपनी में अस्थाई रूप से कार्यरत महिला कर्मचारी ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि स्विफ्ट सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मुकेश मिश्रा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार और विशाल निवासी वाल्मीकि बस्ती कनखल हरिद्वार के द्वारा महिला के साथ बुरी नियत से उसको पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया, साथ ही उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया ।उक्त संबंध में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर द्वारा महिला से दुष्कर्म का प्रयास और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।