मनोज कश्यप (हरिद्वार)

खबर थाना बहादराबाद से है जहां आज दिनांक 15 सितंबर दिन बुधवार को लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से थाना बहादराबाद में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त मुकीम पुत्र निसार ग्राम मरगूबपुर  बहादराबाद को थाना बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अभियुक्त काफी लंबे समय से थाना बहादराबाद में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसकी धरपकड़ को कई बार दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त अभी तक पकड़ से बाहर था। जिसको मुखबिर की सूचना पर एसआई संदीप चौहान के साथ कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान, कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Don't Miss

error: Content is protected !!