हरिद्वार / विकासखंड बहादराबाद के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अनुज चौहान, प्रांतीय महामंत्री केएस सामंत और प्रांतीय संरक्षक जयेंद्र भारद्वाज के साथ समस्त उत्तराखंड के सदस्य व पदाधिकारियों ने शिरकत की।

प्रांतीय प्रवक्ता विनोद प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड की बैठक में आज एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की विभाग में नई भर्ती भी काफी समय से नहीं हुई हें उसको लेकर भी चर्चा की गई हें।

प्रांतीय अध्यक्ष अनुज चौहान ने कहा कि एसोसिएशन एक परिवार की तरह है और इस परिवार को संगठित रखने के लिए आपसी समन्यवय  बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई आपसी मतभेद ना हो इसीलिए आज सब एक छत के नीचे बैठकर अपने विचार साझा कर रहे हैं।

प्रांतीय महामंत्री के एस सामंत ने कहा कि संगठन की एकता ही संगठन को मजबूत बनाती है। और संगठन का हर कार्यकर्ता एक स्तंभ की तरह होता है जो किसी भी संस्था को मजबूती प्रदान करता है ।उन्होंने कहा कि जब तक यह एकता बनी रहेगी तब तक ग्रामीण विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड सभी कर्मचारियों के हितों की रक्षा को तत्पर रहेगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!