हरिद्वार / देहरादून निवासी बस ड्राइवर के खिलाफ कोतवाली नगर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। झारखंड की रहने वाली विधवा महिला ने ड्राइवर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अपने भतीजे के ऑपरेशन के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि झारखंड की रहने वाली महिला के द्वारा तहरीर देकर बताया गया हें कि वह विधवा है और 2018 में अपने बच्चों के साथ हरिद्वार घूमने आई थी, हरिद्वार से वह एक बस को बुक करके चार धाम यात्रा पर गए थे ।
महिला ने आरोप लगाया कि चार धाम यात्रा के दौरान बस के ड्राइवर मोहित शर्मा, निवासी चंद्रबनी आईएसबीटी देहरादून ने उनका मोबाइल नंबर लिया था, बाद में मोहित उनसे फोन पर बातचीत करने लगा और उनकी दोस्ती हो गई, फिर मोहित ने बताया कि उसके भतीजे का ऑपरेशन होना है, बीमारी का बहाना बनाकर मोहित ने महिला से 17 हजार रुपय अपने बैंक में ट्रांसफर करवाएं थे।
महिला ने यह भी आरोप लगाया हें की अप्रैल 2021 में मोहित ने महिला को हरिद्वार बुलाया और शादी का झांसा देकर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया हें की मोहित के द्वारा महिला की वीडियो और फोटो भी बनाए हैं, महिला के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
