हरिद्वार/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का प्रमोशन हो जाने के बाद नए एसएसपी हरिद्वार के लिए कवायत शुरू कर दी गई हें सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का प्रमोशन होने पर उन्हें उपमहानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है। अब हरिद्वार की कमान एसएसपी हरिद्वार के रूप में आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को सौपी गई हें। शासन द्वारा जारी की गई सूची में बीस आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। वही कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय कैलाश खंडूरी को कुंभ मेला एसएसपी पद से हटाकर देहरादून जिले की कमान सौंपी गई है। हरिद्वार के नए एसएसपी इससे पूर्व देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद थे।