आम आदमी पार्टी की नीतियां से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं, और पार्टी की सदस्यता लेने का सिलसिला लगातार जारी है। आज आप प्रदेश कार्यालय में आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी की उपस्थिति और महिला मोर्चा उपाध्यक्ष उपमा अग्रवाल के नेतृत्व में कई प्रबुद्ध लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उपमा अग्रवाल ने सभी को सह प्रभारी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस मौके पर उपमा अग्रवाल ने कहा कि, सभी वर्गों के लोगों समेत कई समाजसेवा से जुड़े प्रबुद्ध लोग बीजेपी और कांग्रेस से ऊब चुके हैं। अब प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प चाहिए जो आप पार्टी बनकर सामने आई है। आप की नीतियों से प्रभावित होकर सभी आप में शामिल हो रहे हैं और लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि 20 सालों में प्रदेश को जो विकास की गति मिलनी चाहिए थी प्रदेश उस पथ पर कभी बढ ही नहीं पाया। आज राज्य के हालात बद से बदतर हो गए हैं। इसलिए अब आम जनता भी तीसरे विकल्प पर ज्यादा भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी में बीते एक साल में लाखों लोग सदस्य बनकर पार्टी को मजबूती देने का काम कर रहे हैं और लगातार सभी 70 विधानसभाओं में लोगों के जुडने का सिलसिला जारी है।
उन्होंने कहा कि, आप पार्टी पर जो भरोसा प्रदेश की जनता ने जताया है ,आप पार्टी उस उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेगी। पार्टी में शामिल होने वालों में झरना माथुर अखिल भारतीय गढवाल महासभा की गढवाल की मंत्री,सर्वेश कुमार महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तराखंड,विनोद कुमार वरिष्ठ पत्रकार, शशि और मीनाक्षी समाजसेविका ने विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इस दौरान समाज के कई प्रबुद्ध लोगों ने आप की सदस्यता ली । इन सभी को पार्टी में शामिल होने और पार्टी को आगे मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सह प्रभारी और महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद की कि सभी लोग पार्टी की मजबूती के लिए मिल जुलकर कार्य करेंगे।