रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा

इटावा: जनपद में दिनांक 21.04.2021 को थाना लवेदी के ग्राम इंगुर्री में स्थित सरकारी देशी शराब के ठेका से शराब की 22 पेटी चोरी होनी की सूचना प्राप्त हुयी थी जिसके संबंध में ठेका संचालक की तहरीर के आधार पर थाना लवेदी पर मु0अ0स0 48/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना लवेदी से उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लवेदी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को लाल पुलिया सारंगपुरा से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 18 पेटी शराब व 01 तमंचा (अधिया) 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद शराब के संबंध मे पूछ्ताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने  ग्राम इंगुर्री स्थित सरकारी देशी शराब के ठेका से शराब की 22 पेटी चोरी की गयी थी ।

error: Content is protected !!