रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/हरिद्वार।कड़कड़ाती सर्द रातों में इंसानियत और हमदर्दी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए सहारा दीप ट्रस्ट ने नए साल के अवसर पर एक बड़ा सेवा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गरीब, जरूरतमंद और बे-सहारा लोगों के बीच बड़ी संख्या में रजाइयाँ, कंबल, चाय और बिस्कुट वितरित किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे अनेक लोगों को राहत मिली।
ट्रस्ट के जिम्मेदार सदस्य देर रात तक सड़कों, फुटपाथों, दरगाह के आसपास और खुले स्थलों पर पहुँचे और ठिठुरते लोगों तक गर्माहट पहुँचाई। इस दौरान कई जरूरतमंदों ने दुआएँ दीं और सहारा दीप ट्रस्ट की इस पहल की जमकर सराहना की।
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कहा कि नया साल केवल पटाखों और जश्न का नहीं, बल्कि इंसानियत, सेवा और भलाई के साथ मनाने का नाम है। जब तक समाज के कमजोर और ज़रूरतमंद लोगों का सहारा नहीं बनते, तब तक खुशी अधूरी रहती है। ट्रस्ट ने आगे भी ऐसे मानवीय और सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
यह पहल सिर्फ राहत बाँटने का कार्य नहीं, बल्कि समाज को यह मजबूत संदेश देने की कोशिश है कि नया साल तभी मुबारक है, जब हम बे-सहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों का हाथ पकड़कर उनके साथ खड़े हों।
सहारा दीप ट्रस्ट सभी समाजसेवी, दानदाताओं और भलाई चाहने वालों से अपील करता है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग देकर इंसानियत की इस रोशनी को और फैलाने में अपना योगदान दें।
