रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की। नगर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे चैंबर निर्माण कार्यों और मरम्मत कार्यों का सहायक अभियंता जुनैद गौड ने निरीक्षण करते हुए ठेकदार को कड़ी फटकार लगाई और बैरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया सभी चैंबर सड़क सुरक्षा और कोहरा के दृष्टिगत कराए जा रहे है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जो सके एवं जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से चैंबर निर्माण और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे है ठेकदारों तगारा को बैरीकेडिंग हेतु निर्देशित कर दिया गया इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी और ठेकदार के विरुद्ध विभाग द्वारा कारवाई की जाएगी
सिविल लाइन जादूगर रोड रामनगर मुख्य बाजार समेत सभी स्थानों के चैंबर सुदृढ़ कराए जा रहे है ठेकदारों सियाम तगारा को प्रत्येक चैंबर लेवल और मरम्मत हेतु निर्देशित कर दिया गया है इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपने चैंबर की समस्या हेतु अवगत कराया जिसे सहायक अभियंता द्वारा सियाम तगारा कॉन्ट्रैक्टर प्रतिनिधि को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए और बताया कार्य लगातार चल रहा है चैंबर से संबंधित एक भी गड्ढा शहर में दिखाईं नहीं पड़ेगा जिसके लिए युद्ध स्तर पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं
