रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।पंजाब के जगरांव से आशिक़े साबिर ट्रस्ट से विक्की प्रधान के नेतृत्व में कुछ मेहमानो का जत्था कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक पहुंचे जिनकी अगुवाई खादिम शारिक ने की जगरांव पंजाब से आए विक्की प्रधान ने बताया है कि हमारे आशिक़े साबिर ट्रस्ट की ओर से दरगाह ईमाम साहब में 80 हजार के नोटो की बनी चादर पेश की गई और दरगाह साबिर पाक में सवा लाख रुपयों के नोटो की बनी चादर चढ़ाई ये चादर हमारे ट्रस्ट द्वारा साबिर पाक में जो पेश की गई ऐसे ही हमारे ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी कई बार बचादर पेश की जाती रही है और हमारे ट्रस्ट द्वारा आगे भी पेश की जाएगी।आज हमारे आशिक़े ट्रस्ट द्वारा ये अकीदत की चादर पेश की गई है और आगे भी ऐसे ही हम पेश करते रहेंगे क्योंकि दरगाह साबिर पाक में हमारि बड़ी अकीदत (आस्था) है यहां से हम जो भी मांगते है वो हमे मिलता है।और साबिर पिया के उर्स में भी हमारे आशिक़े साबिर ट्रस्ट द्वारा हर साल लंगर लगाकर साबिर पिया के मेहमानों की बड़े स्तर पर सेवा करते है और पंजाब से हमारे काफी संख्या में ढेरे आते है जो अपने अपने स्तर से लंगर लगाकर साबिर पिया के मेहमानों की सेवा करते है। खादिम शारिक ने इस मौके पर बताया है कि
जगरांव पंजाब से आए मेहमानों ने दरगाह ईमाम साहब में 80 हजार के नोटो की बनी चादर पेश की और दरगाह साबिर पाक में सवा लाख रुपयों के नोटो की बनी चादर पेश की और इनके द्वारा चार दिन बड़े स्तर पर लंगर भी चलाया गया है।
