रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार।25 दिसम्बर “जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि.” के नौ सदस्यों को संगठन से निष्कासित कर दिया गया। बृहष्पतिवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट मे जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के अध्यक्ष राकेश वालिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहन विचार विमर्श के बाद नियमों का पालन नहीं करने,अनुशासनहीनता कर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने, पत्रकारिता के मूल्यों के विपरीत आचरण करने पर नौ सदस्यों महिला पत्रकार कमल शर्मा व ममता चौहान सहित गणेश भट्ट, रोहित वर्मा, प्रवीण कश्यप, कमल अग्रवाल, राजू कुमार, बाबर खान व नौशाद अली को संगठन से निष्कासित कर दिया।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बैठक में स्पष्ट किया कि निष्कासित किए गए सदस्यों की गतिविधियां संगठनात्मक अनुशासन एवं पत्रकारिता की मर्यादा के अनुरूप नहीं पाई गईं, जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। ऐसे में संगठन हित में निष्कासन का कठोर निर्णय लिया गया। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदार और सम्मानजनक पेशा है, जिसमें अनुशासन और नैतिकता सर्वाेपरि है। संगठन की छवि धूमिल करने वाले किसी भी सदस्य को बख्शा नहीं जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब भविष्य में भी पत्रकारिता के उच्च मानकों, आचार संहिता और संगठनात्मक मर्यादा का सख्ती से पालन कराते हुए कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा, ताकि संगठन की साख और मजबूती बनी रहे। अनिल बिष्ट ने राजनीतिक, सामाजिक व आश्रम अखाड़ो से अपील भी कि यदि जिला प्रेस क्लब का कोई सदस्य गलत आचरण करता है, तो संगठन को सूचित करें। संबंधित सदस्य के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप,सचिव सनोज कश्यप,उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने भी प्रेस क्लब की गरिमा को बनाए रखने और प्रेस क्लब को गति प्रदान करने में सभी से सहयोग का आह्वान किया। बैठक में मुमताज आलम खान,काशिफ सुल्तान,जिशान मलिक,गुलज़ार अहमद,मोहन राजा, अशोक पांडेय,मनोज कश्यप, मनोजानंद, मुस्कान राजपूत,सनोज कश्यप, अजय वर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!