रिपोर्ट: तसलीम कुरैशी
रुड़की।गणेशपुर क्षेत्र में लगभग पिछले 7वर्षों से भू धंसाव बड़े बड़े गड्ढे और मकानों में आ रही दरारों एवं चैंबर टूटने का सिलसिला लगातार जारी है जिसको जल संस्थान अधिकारी समाधान हेतु लगातार कार्य करते आ रहे है गणेशपुर में लगातार मकानों में आती दरारें और जमीन में जा रहे नाले के पानी का सुराग ढूंढने हेतु हल संस्थान ने कास्टिंग पाइप मंगाए है जिसका निरीक्षण स्वयं अधिशाषी अभियंता हरीश बंसल प्रतिदिन कर रहे है एवं सहायक अभियंता मुख्यालय और सहायक अभियंता रुड़की अपर सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता लगातार डटे हुए है एवं ठेकादर को लगातार टैक्निकल दिशा निर्देश दिए जा रहे है सहायक अभियंता जुनैद गौड ने साइट का निरीक्षण करते हुए कहा कि पिछले 8 साल से ये समस्या चल रही है इसकी तकनीकी समस्याओं की खुदवाकर जांच की जा रही है जिससे जमीन के अंदर के सभी फॉल्ट चिह्नित किए जा सके कास्टिंग पाइप के अंदर खुदाई कराने से दुर्घटना का खतरा नहीं होगा और सुरक्षित करते हुए खुदाई कार्य कराए जा रहे है एवं फॉल्ट को चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे है जिससे 7 वर्षों से आ रही विकट समस्या की तकनीकी समस्याओं पर कार्ययोजना और कार्य निष्पादित कराया जाना सके विभाग द्वारा 24 घंटे डिवाटरिंग कार्य किए जा रहे है जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं जनहित के लिए विभाग द्वारा तत्परता से कार्य के प्रयास किए जा रहे है इस अवसर पर साइट पर रसीद ठेकदार मंगलौर, चमन लाल ठेकदार अंकित झा अंकित चौधरी रविंदर पाट उपस्थित रहे।
