रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर।विगत काफी समय से लंढौरा क्षेत्र मे सट्टा जुआ की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसमें पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी थी दिनांक 9.12.25 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर  द्वारा संबंधित  चौकी प्रभारी चेतक कर्मचारी को सट्टे की खाड़ी बाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे निर्देश  में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.12.2025 को  निम्न एक व्यक्तियों को सट्टा पर्चा व नगदी के गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
शमशेर पुत्र यासीन निवासी थिथौला  मंगलौर हरिद्वार है जिसके पास से1820, रुपए नगद सट्टा पर्चा भी बरामद की है।
पुलिस टीम में
हे0कानि0:शूरबीर,
कानि0 संजय शामिल रहे।

error: Content is protected !!