राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर गूंजा राष्ट्रगीत, बच्चों और पुलिसकर्मियों ने दिखाई देश भक्ति
आज पूरा उत्तराखंड देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखाई दिया।वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी एक भव्य आयोजन हुआ, जहाँ राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की गूंज ने पूरे स्टेशन परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी मधुर स्वर लहरियों में “वंदे मातरम” गाकर सभी का मन मोह लिया।वहीं थाना जीआरपी हरिद्वार के पुलिसकर्मियों ने भी इस सामूहिक गायन में सहभागिता कर एकता और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्री और अधिकारी भी इस देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल में शामिल हो गए।हर तरफ राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना झलक रही थी।
यह आयोजन न केवल “वंदे मातरम” की ऐतिहासिक यात्रा को नमन करने का अवसर बना,बल्कि इसने एक बार फिर हर दिल में “माँ भारती” के प्रति समर्पण की भावना को जागृत कर दिया।
