रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर। हिंदुस्तान की एक अज़ीम शख्सियत,(पैगंबर साहब के वंशज) नबी की आल,अली के लाल, बगदाद वाले बड़े पीर साहब के शहज़ादे “हुज़ूर सय्यद साजिद अली मियां साबरी साहब क़िब्ला” का पहला उर्स मुबारक उनके शहज़ादो “हुज़ूर सय्यद मख़दूम अली मियां”और “हुज़ूर सय्यद क़ाअब अली मियां साहब”की सरपरस्ती से कलियर शरीफ मे 22,23 और 24 अक्टूबर को बड़ी शानओ शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
इस उर्स को अंतरराष्ट्रीय आदाब,कायदे और तोर तरीकों के साथ मनाया जा रहा है, यही वजह है कि दुनिया भर से इस उर्स में अलग अलग शहरों से मुरीदेन,मुहिब्बेंन,आशिकाने एहले बैत खलीफा,शहर क़ाज़ी,मस्जिद इमाम, हाफ़िज़ ओ कारी, इंटरनेशनल नात खा, तशरीफ़ ला रहे है ।
उर्स का आगाज़ 22 अक्टुबर को आस्ताने मुबारक में परचम कुशाई (झंडा पेश) करके किया गया 23 अक्टूबर को कुल की फातेहा तिलावते कुरान और संदल शरीफ़ पेश होगा जिसके बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए ख़ास दुआ होगी वहीं 24 अक्टूबर को हज़रत के खलीफाओं की गुलपोशी के साथ उर्स अपने आखरी ईखतिताम पर पहुंचेगा हर ख़ास इंसान से गुज़ारिश है ज़्यादा से ज़्यादा उर्स में तशरीफ़ लाकर साबरी साजिदी रूहानी फैज़ से मुरादे पाए और दुआ हासिल करे।इस मौके पर अल मखदूम साबरी साजिदी फाउंडेशन कलियर शरीफ उत्तराखंड के सदर हाजी इसहाक अली साबरी, सय्यद सलीम मियां साबरी(रामपुर) सय्यद फ़ैमीद मियां साबरी (रामपुर) हाजी अशरफ साबरी (इंदौर) हाजी याकूब साबरी(हैदराबाद) हाजी सुहेल साबरी(मुम्बई)हाजी अय्यूब खान साबरी(मुम्बई)हाजी शकील साबरी(मुम्बई)इंजीनियर अब्दुल हमीद साबरी(मुम्बई) शाहिद अली साबरी( मुम्बई) हाजी खालिद साबरी(पिरान कलियर) इरफान अली साबरी जर्नालिस्ट,सहित अलग अलग शहरों से मुरीदेंन व मुहिब्बेंन ने शिरकत की।
