रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
रुड़की। रुड़की शहर के सोत बी सब्जी मंडी इलाके मे वही के रहने वाले प्रसिद समाजसेवी व प्रोपर्टी डीलर मेहताब साबरी के उपर वही के दुकनदार व उसके तीनो बेटो ने बाइक हटाने की मामूली बात पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमे प्रॉपर्टी डीलर मेहताब साबरी व उनके दोनो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों ने स्थति की गंभीरता को देखते हुऐ मेहताब साबरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया । जहा पर मेहताब साबरी की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
नगर के सोत बी सब्जी मंडी स्थित प्रोपर्टी डीलर मेहताब साबरी अपने निवास स्थान से बाहर जाने के लिए नीचे उतरे तो रास्ते में मोटर साइकिल खड़ी हुई थीं जिनसे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से मेहताब साबरी ने बाइको को हटाने के लिए बोला तो बराबर वाले दुकानदार जुबैर व उसके तीनो बेटो अथर, उमेर, उमर, को ये बात नागवार गुजरी और चारो बाप बेटे प्रोपर्टी डीलर मेहताब साबरी के साथ गाली गलौज करने लगे और देखते ही देखते अलग अलग धार दार हथियारों से मेहताब साबरी के उपर जान लेवा हमला कर दिया जिससे मेहताब साबरी को गम्भीर चोटे आई। झगड़े का शोर सुनकर मेहताब के परिजन भी नीचे आगए तो दुकानदार जुबैर और उसके तीनो बेटो ने कुछ और बदमाश किस्म के लोगो को बुलाकर मेहताब साबरी के परिजनों पर भी हमला बोल दिया जिसमें मेहताब साबरी के दोनो बेटे भी गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलों की स्थिति को देखते हुए परिजन सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने प्रोपर्टी डीलर मेहताब साबरी की गंभीर हालत को देखते हुऐ हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
