रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर। कार्ड धारकों की शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट के आदेश पर नगर पंचायत के वार्ड नंबर में जावेद की सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान पर तहसील प्रशासन एवं खाद्य अधिकारी का छापा पाई गई खामियां,पिछले काफी समय से जावेद राशन डीलर द्वारा गरीब जनता को राशन न देकर राशन ब्लैक किया जा रहा था और पूरे महीने में एक आध घंटे दुकान खोलकर कार्ड धारकों के अंगूठे लगवाकर उनको राशन ने देने का आरोप था जो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान महीने में 26 दिन खुलनी चाहिए वो महीने एक आध घंटा खुलती है और गरीब लोग पूरे महीने दुकान के चक्कर काटकर थक कर घर बैठ जाते है लेकिन इस राशन माफिया पर कोई फर्क नहीं पड़ता और न इसकी दुकान में कोई स्टॉक रहता है लोगों से ऑन लाइन अंगूठे लगवाकर भी नहीं देता राशन, कार्ड धारकों ने बताया है कि हमें इसके द्वारा कई कई महीने से राशन नहीं मिला है लेकिन इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कई बार कर चुके है लेकिन इस पर कोई कार्यवाई नहीं होती है न जाने इसको किसका संरक्षण प्राप्त है और कौन इसके पीछे है।उक्त मामले की जानकारी रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट से की गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन और खाद्य अधिकारी को जावेद की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर भेजकर निरीक्षण कराया गया जिसमें कमियां पाई गई और कार्ड धारकों के बयान भी दर्ज किए और स्टॉक चैक किया जिसमें खामियां पाई गई है, लेखपाल नसरीन व सरकारी सस्ते गल्ले राशन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एम.एस. रावत ने बताया है कि जांच में कमियां पाई गई है और दुकान नहीं खोलने की शिकायत सही मिली है और उक्त मामले की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय को दे दी गई जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय के द्वार अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
