रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर। विधायक निधि से पी. डब्ल्यू. डी. द्वारा पिरान कलियर के जवाई खेड़ा में इंटरलोकिंग टाइल्स सड़क कमीशनखोरी के कारण चढ़ी भ्रष्टाचारी की भेंट,पी. डब्लू.डी.भ्रष्ट संस्थान ने बिना कच्चा किए ही मिट्टी पर टाइल्स लगा दी और भारी भरकम बजट को बंदरबाट कर ठिकाने लगा दिया है जो सड़क बनी थी वो चार माह में ही गड्ढों में तब्दील हो गई है और पहले से भी ज्यादा इस सड़क से गुजरने में परेशानी हो रही है नगरवासियों का कहना है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है और संबंधित संस्थान पर कड़ी कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए और कमीशन खोरों को दंडित करने की मांग की जाएगी।जनता की मूलभूत सुविधा के लिए आए बजट को जो सफेद पोश और संबंधित अधिकारी डकार रहे है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।अब देखना ये होगा कि ट्रिपल इंजन की सरकार उक्त मामले में क्या कार्रवाई करती है।

error: Content is protected !!