रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरेटेबल फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक एवं ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने रिबन काटकर किया।
शिविर में संत निरंकारी सेवादल, साध संगत और अनेक वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया और रक्तदान किया। इस दौरान कुल 176 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन अब तक 15 लाख यूनिट से अधिक रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक ऐसा सामाजिक कार्य है जो जाति, धर्म और पहचान से परे जाकर मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं – यही मिशन का संदेश है।”
शिविर में शामिल भक्तों ने न केवल स्वेच्छा से रक्तदान किया, बल्कि सत्संग का भी भरपूर आनंद लिया। वहीं उपस्थित डॉक्टरों और आगंतुकों ने मिशन की निःस्वार्थ सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि लोग परमात्मा को दूर खोजते हैं, जबकि वह तो कण-कण में विद्यमान है। पूर्ण सतगुरु का ज्ञान ही जीवन को शांति और स्थिरता प्रदान करता है।
रक्त संग्रहण के लिए हरमिलाप अस्पताल और राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौके पर मौजूद रही। उनकी देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और मानवता के भावपूर्ण संदेश के साथ हुआ, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची सेवा वही है जो दूसरों के जीवन में आशा और सहयोग का संचार करे।
